राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

सीकर शहर और आसपास के क्षेत्र में गुरुवार शाम काफी दिन बाद झमाझम बारिश हुई. शाम 4 बजे के बाद से शुरू हुआ बारिश का दौर करीब एक घंटे तक जारी रहा. जिसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक जिले में बारिश का दौर जारी रह सकता है.

सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, sikar news
सीकर में बारिश

By

Published : Jul 30, 2020, 6:14 PM IST

सीकर. जिले में गुरुवार शाम को काफी दिन बाद अच्छी बारिश हुई है. शाम 4 बजे के बाद करीब 1 घंटे तक बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी है. बारिश की वजह से एक तरफ जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दूसरी ओर क्षेत्रवासियों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. बता दें कि इस बारिश से सबसे ज्यादा खुशी किसानों के चेहरे साफ नजर आ रही हैं.

साथ इस बारिश से सबसे ज्यादा फायदा भी किसानों को ही होगा, क्योंकि इस वक्त खरीफ की फसलें बड़ी हो रही हैं और उसके लिए पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बारिश कम होने की वजह से किसान काफी परेशान थे. जिसके बाद इस बारिश की वजह से किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है. जानकारी के अनुसार तेज बरसात की वजह से सीकर शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया.

पढ़ें:कंवरसेन लिफ्ट परियोजना से सिंचाई पानी रेगुलेशन से देने की मांग को लेकर किसानों का धरना

जिसके वजह से सड़कों पर जलभराव कुछ हद तक देखा जा रहा है और लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक जिले में बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके साथ ही तापमान में अब लगातार गिरावट देखने को मिलेगी. जहां तक मानसून सत्र की बात करें तो इस साल जिले में अब तक कम बरसात हुई है और इस बारिश के कारण किसानों में उम्मीद जगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details