सीकर. जिले में गुरुवार शाम को काफी दिन बाद अच्छी बारिश हुई है. शाम 4 बजे के बाद करीब 1 घंटे तक बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी है. बारिश की वजह से एक तरफ जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दूसरी ओर क्षेत्रवासियों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. बता दें कि इस बारिश से सबसे ज्यादा खुशी किसानों के चेहरे साफ नजर आ रही हैं.
साथ इस बारिश से सबसे ज्यादा फायदा भी किसानों को ही होगा, क्योंकि इस वक्त खरीफ की फसलें बड़ी हो रही हैं और उसके लिए पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बारिश कम होने की वजह से किसान काफी परेशान थे. जिसके बाद इस बारिश की वजह से किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है. जानकारी के अनुसार तेज बरसात की वजह से सीकर शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया.