राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में सीजन की अब तक की सबसे तेज बारिश, सड़कें बनी समंदर - राजस्थान

सीकर में बुधवार रात से बारिश का दौर जारी.वहीं जिले में बारिश होने की वजह से किसानों के चेहरे खिले उठे.वहीं काफी जगह पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सीकर में सीजन की अब तक की सबसे तेज बारिश

By

Published : Jul 25, 2019, 10:50 AM IST

सीकर.राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार रात को तेज बारिश हुई है. वहीं इस बारिश का दौर रात भर जारी. बारिश के चलते जहां एक तरफ किसानों के चहरे खिल उठे है,तो वहीं जिले में सभी इलाकों में बारिश की वजह से जगह- जगह पानी भर गया. जिससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सीकर में सीजन की अब तक की सबसे तेज बारिश

वहीं गुरुवार सुबह 5 बजे एक बार फिर से झमाझम बारिश हुई. जिससे शहर की कई सड़कें समंदर में तब्दीस हो गई.वहीं शहर के नवलगढ़ रोड, बकरा मंडी बाजार रोड और बस डिपो सहित कई इलाकों में पानी भरने से यातायात बंद है. सीकर रेलवे स्टेशन पर भी चारों तरफ पानी भरा हुआ है.

जिससे यात्री काफी परेशान हो रहे हैं. वहीं बारिश की वजह से ज्यादातर स्कूलों की छुट्टी कर दी गई, क्योंकि ज्यादातर बच्चे स्कूलों में पहुंच नहीं पा रहे है. वहीं बारिश से सबसे ज्यादा खुशी किसानों को हुई है, क्योंकि अब तक बरसात की कमी के कारण फसलें मुरझा रही थी. साथ ही मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिन तक जिले में लगातार बारिश हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details