नीमकाथाना (सीकर).केंद्र सरकार की रेलवे को निजीकरण करने की नीतियों के विरोध में एनडब्ल्यूआरईयू के आह्वान पर सोमवार को नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर विरोध - प्रदर्शन किया गया.इस दौरान स्टेशन अधीक्षक रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में रेल कर्मचारियों ने गाड़ी संख्या 12065 जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के समक्ष नारेबाजी कर विरोध जताया.
संगठन के राजेन्द्र खोखर ने बताया कि केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय रेल को बेचने की तैयारी कर रहा है. इसी के तहत 2 से 7 जनवरी तक विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है.वहीं भारतीय रेल में निजीकरण कर संचालन का कार्य बाहरी उद्योगपतियों को दिया जा रहा है.