खंडेला (सीकर). क्षेत्र के रींगस में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने नवनिर्मित रेलवे भवनों का उद्घाटन और निरीक्षण किया. कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत ने रेलवे से संबंधित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. साथ ही अन्य पार्षदों ने भी महाप्रबनधक को कस्बे की समस्याओं से अवगत करवाया.
ज्ञापन में बताया गया कि चंद्र वाला बस स्टैंड से लेकर आरक्षण कार्यालय तक फुट ओवरब्रिज का निर्माण, फाटक संख्या 107 और 108 पर अंडरपास का निर्माण, रेलवे ट्रैक से नीचे गंदे पानी की निकासी के लिए भूमिगत पाइप लाइन डालने की स्वीकृति देने, रेलवे फाटक संख्या 110 पर बने हुए अंडरपास को टीन शेड से ढकवाने, रेलवे स्टेशन पर पूर्व की ओर प्रवेश द्वार बनवाने, रेलवे स्टेशन पर स्थापित सिग्नल सिस्टम को दुरुस्त करवाने और यात्री भार को देखते हुए ट्रेनों का संचालन करने की मांग को लेकर रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश को ज्ञापन सौंपा.