राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: 19 जनवरी से पल्स पोलयो अभियान, 3 लाख 84 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक - RCHO Dr. Nirmal Singh

जिले में 19 जनवरी से सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान में 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. RCHO डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि सीकर जिले में 5 साल तक के 3 लाख 84 हजार बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी.

पल्स पोलयो अभियान, Pulse polio campaign
पल्स पोलयो अभियान

By

Published : Jan 16, 2020, 3:18 PM IST

सीकर.जिले में 19 जनवरी से सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान में 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. 3 दिन तक चलने वाले अभियान में पहले दिन पोलियो बूथ बनाए जाएंगे और उसके बाद अगले 2 दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिलाई जाएगी.

19 जनवरी से पल्स पोलयो अभियान

RCHO डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि सीकर जिले में 5 साल तक के 3 लाख 84 हजार बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में 2 सदस्य वाले 3078 बूथ बनाए जाएंगे. इसके अलावा 43 ट्रांजिट बूथ भी बनेंगे और 11 मोबाइल टीमें लगाई जाएंगे. जिले में 82 वैक्सिंग डिपो बनाए जाएंगे

पढ़ें- टिड्डी नियंत्रण को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की प्रधानमंत्री से प्रदेश के हाल देखने की मांग

इस अभियान के तहत 309 सुपरवाइजर 131 सेक्टर अधिकारी और 6750 कर्मचारी लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 2014 में ही देश को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है. लेकिन पड़ोसी देश पोलियो मुक्त नहीं हुए हैं, इसकी वजह से यहां भी यह अभियान लगातार जारी रखना है.

मिशन इंद्रधनुष के तहत भी होंगे टीकाकरण

जिले में केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट मिशन इंद्रधनुष के तहत भी टीकाकरण अभियान लगातार जारी रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि जो भी बच्चे टीकाकरण से छूट गए हैं. उनको लेकर विशेष तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details