राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस की सख्ती का असर, लॉकडाउन की पालना में घरों में कैद हुए लोग

सीकर के दांतारामगढ़ में करोना वायरस संकट के चलते जनता लॉकडाउन की पालना गंभीर होकर कर रही है. साथ ही लोग अपने घरों से जरूरी काम होने पर ही निकलते है. वहीं लगातार पुलिस गश्त के चलते भी लोग अब घरों से बाहर नहीं आ रहे.

sikar news, सीकर में कोरोना वायरस, rajasthan news, corona virus news, दांतारामगढ़ में करोना वायरस, lockdown in sikar
लॉकडाउन की पालना

By

Published : Mar 31, 2020, 8:38 PM IST

सीकर.जिले के दांतारामगढ़ में करोना वायरस संकट के चलते चल रहे लॉकडाउन में अब आमजन इसके अनुरूप ढलने लगे हैं. साथ ही लोग लॉकडाउन का पालन कर घरों में रहने लगे हैं. वहीं अब जरूरत की सामग्री लेने के लिए ही आमजन घरों से निकल रहे हैं.

पढ़ेंःकोरोना खौफ के बीच निगम का 'जानलेवा' छिड़काव, बच्चों तक को केमिकल से नहलाया

बता दें कि लगातार पुलिस गश्त के चलते भी लोग अब घरों से बाहर नहीं आ रहे है. साथ ही सारे लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने के साथ ही दिनभर के घटनाक्रम पर घरों मे चर्चा करते नजर आ रहे है.

वहीं दांतारामगढ़ थानाधिकारी लालसिंह ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है और समझाइश के साथ घरों में ही रहने को कहा जा रहा है. साथ ही किराना, दुध और सब्जी की दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि लोगों से उचिय मूल्य में ही सामान बेचें.

पढ़ेंःभाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखेंगे 'मैं कोरोना वॉरियर हूं...'

साथ ही उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने पर प्रशासन उनके विरूद्ध उचित कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही अन्य प्रदेशों में रह रहे लोग भी अपने घरों में पहुंचने का प्रयास कर रहे है. सोमवार को रूपनगढ़ के पास मीडिया को मिले राहगीरों ने बताया कि वे महाराष्ट्र से आए हैं और रूपनगढ़ तक तो वाहन मिल गया था, लेकिन अब यहां से अपने गांव हीरवास पैदल ही सफर तय करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details