खंडेला (सीकर).क्षेत्र के दातारामगढ़ में पटवारी महेंन्द्र उज्जवल से फोन पर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जिले में जगह-जगह पटवारी सामूहिक अवकाश और धरना दे रहे है. जिसके कारण अनेक सरकरी कामकाज प्रभावित हो रहे है.
ऐसे में खंडेला पटवार संघ और राजस्थान पटवार संघ शाखा सीकर के आह्वान पर सोमवार से पटवार संघ अध्यक्ष मीना कुमारी के नेतृत्व में तहसील परिसर में सामूहिक अवकाश और धरना दिया जा रहा है.
मीना कुमारी ने बताया कि पटवारी महेन्द्र उज्जवल के साथ हुई घटना को लेकर सामूहिक अवकाश और धरने पर है. ऐसे में जब तक दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती है, सामूहिक अवकाश और धरना जारी रहेगा.