राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पटवार संघ सामूहिक अवकाश और धरने पर, दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग - पटवार संघ धरने पर

सीकर के खंडेला में पिछले दिनों कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पटवारी के साथ फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई थी. ऐसे में अब इसके विरोध में पटवारी संघ का धरना लगातार जारी है. उनका कहना है कि जब तक दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती है, सामूहिक अवकाश और धरना जारी रहेगा.

दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग, Demand to take action against the guilty
दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

By

Published : Jul 15, 2020, 1:59 PM IST

खंडेला (सीकर).क्षेत्र के दातारामगढ़ में पटवारी महेंन्द्र उज्जवल से फोन पर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जिले में जगह-जगह पटवारी सामूहिक अवकाश और धरना दे रहे है. जिसके कारण अनेक सरकरी कामकाज प्रभावित हो रहे है.

ऐसे में खंडेला पटवार संघ और राजस्थान पटवार संघ शाखा सीकर के आह्वान पर सोमवार से पटवार संघ अध्यक्ष मीना कुमारी के नेतृत्व में तहसील परिसर में सामूहिक अवकाश और धरना दिया जा रहा है.

मीना कुमारी ने बताया कि पटवारी महेन्द्र उज्जवल के साथ हुई घटना को लेकर सामूहिक अवकाश और धरने पर है. ऐसे में जब तक दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती है, सामूहिक अवकाश और धरना जारी रहेगा.

पढ़ेंः सचिन पायलट के बगावती सुर के बाद मंगलवार को 'वेट एंड वॉच' की मुद्रा में दिखी BJP, देखिए क्या कुछ हुआ दिन भर

पटवारी के सामूहिक अवकाश की वजह से ये कार्य हो रहे प्रभावित

जाती मूलनिवास, काश्तकारों का रहननामा, सभी प्रकार के नामांतरण, अन्य कृषकों के कार्य पटवारियों के सामूहिक अवकाश के जाने से प्रभावित हो रहे है. धरने में पटवार संघ शाखा अध्यक्ष मीना कुमारी, उपाध्यक्ष बाबूलाल खेरवा, कल्लूराम, अजय कुमार कुमावत, रविकुमार मीणा, राजेश कुमार, सविता, सीताराम, महेंद्र कुमार नेहरा, संजय विजय रोहिताश, करण, लक्ष्मीकांत, सुमन परसोया, बजरंगलाल, मंजू बाजिया शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details