राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः अतिक्रमण हटाने को लेकर खंडेला में हुआ विरोध प्रदर्शन

सीकर के खंडेला में शुक्रवार अतिक्रमण हटाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार का पुतला जलाकर विरोध जताया. पिछले सात महीनों से कांवट अतिक्रमण का मामला जोरों पर है.

सीकर लेटेस्ट न्यूज, सीकर हिंदी खबर, खंडेला अतिक्रमण को लेकर प्रदर्शन, khadela sikar news, sikar latest hindi news, protest against encroachment
सीकर लेटेस्ट न्यूज, सीकर हिंदी खबर, खंडेला अतिक्रमण को लेकर प्रदर्शन, khadela sikar news, sikar latest hindi news, protest against encroachment

By

Published : Dec 13, 2019, 8:30 PM IST

खंडेला (सीकर). कस्बे में अतिक्रमण हटाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार का पुतला दहन किया. समिति के सदस्य ग्रामीणों के साथ साधनों के माध्यम से उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और उपखण्ड कार्यालय परिसर के बाहर एक बैठक आयोजित कर उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार के विरुद्ध काफी देर तक नारेबाजी कर विरोध जताया.

खंडेला में हुआ विरोध प्रदर्शन

समिति के कॉर्डिनेटर बाबूलाल मीणा ने कहा कि कांवट अतिक्रमण का मामला किसी से भी छुपा हुआ नहीं है. अतिक्रमण को चिन्हित करने के बाद भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है. समिति के सदस्य व ग्रामीण पिछले कुछ महीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर उपखण्ड कार्यालय के बार-बार चक्कर लगा रहे हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला कलेक्टर ने भी अतिक्रमण हटाने के मामले में त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार कार्रवाई नही कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिलेगा मुआवजा, CM गहलोत ने दिए आंकलन करने के निर्देश

गौरतलब है कि कांवट सरपंच मीना सैनी ने करीब 2 साल पहले बस स्टैंड गोचर भूमि, नदी नाला, तालाब, अस्पताल, विद्यालय के सामने हो रहे अतिक्रमण हटाने के लिए हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए प्रशासन को अतिक्रमण को चिन्हित करने के निर्देश दिए थे. प्रशासन ने अतिक्रमण को चिन्हित कर कोर्ट में रिपोर्ट पेश की. इसके पश्चात कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 24 अप्रैल को अतिक्रमण अतिशीघ्र हटाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई अभी तक नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details