नीमकाथाना(सीकर).नीमकाथाना क्षेत्र के रेवाड़ी-फुलेरा ब्रॉडगेज ट्रैक पर रेलवे फाटक संख्या 76 पर डबल बॉक्स आरयूबी निर्माण, पुलिया विस्तार और सर्किल निर्माण की मांग को लेकर बीते 85 दिने से धरना और क्रमिक अनशन जारी है. वहीं संघर्ष समिति के 4 सदस्य बीते 8 दिन से भूख हड़ताल पर है. सोमवार को संघर्ष समिति ने नगरपालिका और राज्य सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए रोड जाम कर प्रदर्शन किया.
अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन बता दें कि करीब 20 मिनट तक चले प्रदर्शन में आंदोलनकारी राज्य सरकार और नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे. इस दौरान रोड पर वाहनों की लाइन लग गई. गाड़ियां निकालने को लेकर कई बार वाहन चालक और प्रदर्शनकारी आपस में उलझते रहे. बाद में एसडीएम अंजू शर्मा से मामले में कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया.
जानकारी के अनुसार भूख हड़ताल कर रहे चारों आंदोलनकारियों की तबीयत बिगड़ने लगी है. जिसमें अनंत मुकेश अग्रवाल और सुभाष शर्मा की तबीयत ज्यादा खराब बताई जा रही है. डॉक्टरों ने इनको अस्पताल में भर्ती कराने की सिफारिश की है. लेकिन मामले में कार्रवाई नहीं होने तक आंदोलनकारियों ने उपचार लेने से इनकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें : छात्र संघ चुनाव के दौरान लाठीचार्ज के विरोध में आज शहर बंद
संयोजक सावल राम यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय ने 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के आधार पर आरयूबी निर्माण और पुलिया विस्तार के कार्य को मंजूरी दी है. लेकिन राज्य सरकार बनने के बाद नगरपालिका 50 प्रतिशत हिस्सेदारी की स्वीकृति और भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ा रही है. इसको लेकर 11 सितंबर को रेलवे फाटक पर संघर्ष समिति बड़ी सभा करने जा रही है. जिसको लेकर गांव-गांव जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है.