राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आचार संहिता लगने के बाद स्थानांतरण प्रक्रिया नियमों के विरुद्ध, ग्राम विकास अधिकारी संघ ने जताया विरोध

सीकर के खंडेला में आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनावों को लेकर आचार संहिता लगी हुई है. उसके बावजूद खंडेला पंचायत समिति में नियमों की अवहेलना की गई है. जिसका ग्राम विकास अधिकारी संघ की ओर से विरोध किया गया है.

sikar news, rajasthan news, सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज
आचार संहिता लगने के बाद स्थानांतरण प्रक्रिया नियमों के विरूद्ध

By

Published : Oct 28, 2020, 5:27 PM IST

खंडेला (सीकर).जिले में आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनावों को लेकर आचार संहिता लगी हुई है. जिला कलेक्टर ने आचार संहिता लगने के बाद आदेश दिए थे कि बिना निर्वाचन आयोग की सहमति से स्थानांतरण कार्य नहीं किया जाए. उसके बावजूद खंडेला पंचायत समिति में नियमों की अवहेलना की गई है. जिसका ग्राम विकास अधिकारी संघ की ओर से विरोध जताया गया है.

आचार संहिता लगने के बाद स्थानांतरण प्रक्रिया नियमों के विरूद्ध

पंचायत समिति में कार्यरत 13 कनिष्ठ सहायक और 14 ग्राम सेवकों का स्थानांतरण विकास अधिकारी अजय कुमार आर्य के द्वारा शुक्रवार को किया गया था. यह स्थानांतरण प्रक्रिया आचार संहिता के एक दिन पहले की गई थी. ग्राम सेवकों के अनुसार स्थानांतरण की सूची आचार संहिता लगने वाले दिन शाम को जारी की गई थी.

ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष नेकीराम खोखर ने बताया कि विकास अधिकारी की ओर से नियमों के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानांतरण की सूची भी आचार संहिता लगने वाले दिन जारी की गई थी. उस पर आचार संहिता के एक दिन पहले का डिस्पैच किया हुआ था और अब विकास अधिकारी की ओर से फोन करके कर्मचारियों को कार्यभार ग्रहण करने के लिए बोला जा रहा है जो कि गलत है.

पढ़ें:GRP का ऑपरेशन आवाज शुरू, रेल महिला यात्रियों के लिए किया जा रहा ये काम...

ग्राम विकास अधिकारी सोहनलाल बावरिया ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत खटून्दरा से सोमवार को कार्यभार छोड़कर मंगलवार को हाथीदेह में कार्यभार ग्रहण किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यभार ग्रहण करने के लिए विकास अधिकारी से बात की तो विकास अधिकारी ने कहा कि कार्यभार ग्रहण कर लो और कहा कि जिनकी ड्यूटी निर्वाचन में है वो कार्यभार ग्रहण नहीं कर सकते हैं.

बता दें कि आचार संहिता लगने के बाद जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किए थे कि आचार संहिता लगने के बाद किसी भी अधिकारी और कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं किया जाए और जिनका स्थानांतरण किया गया हो और कार्यभार ग्रहण नहीं किया हो तो ऐसे में उन्हें यथा स्थिति रखा जाए.

राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति से ही स्थानांतरण प्रक्रिया की जा सकती है. वहीं खंडेला पंचायत समिति में ग्राम पंचायतों में नियमों की अवहेलना करते हुए कार्यभार ग्रहण करवाया जा रहा है. ग्राम सेवकों के तबादले की सूची में देखा गया कि करीब चार ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवकों का स्थानांतरण तो कर दिया गया है लेकिन वहां पर किसी को लगाया नहीं गया और न किसी को चार्ज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details