नीमकाथाना (सीकर).पाटन थाने के हेमराजपुरा से विदा होकर लौट रहे दूल्हा दूल्हन पर फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बारात हेमराजपुरा से सूरपुरा के पास नोनाला की ढाणी लौट रही थी. इस बीच रायपुर मोड़ के पास बाइक सवार युवकों ने दूल्हा-दुल्हन पर फायरिंग कर दी. आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. दोनों को गंभीर हालत में राजकीय कपिल अस्पताल ले जाया गया , जहां से उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया.
नीमकाथाना में दूल्हा-दुल्हन पर फायरिंग मामले में 7 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी दूल्हा-दुल्हन पर फायरिंग के बाद लोग सकते में आ गए. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पाटन एसएचओ नरेंद्र भढ़ाना को निलंबित करने, अपराधियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने, पीड़ितों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है. लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
दूसरी ओर आरोपी को पकड़ने गई पाटन पुलिस टीम की भी बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में आरोपियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया. आरोपी को जयपुर रैफर किया गया है. वहीं घटना की सूचना पर सीकर एसपी डॉक्टर गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव, पुलिस उपाधीक्षक सांवरमल नागोरा एवं तहसीलदार सतवीर यादव ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है. आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत करने के प्रयास किए गए लेकिन लोग अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें-धातुओं का स्क्रैप लदा ट्रक पुलिस ने बरामद किया, चालक गिरफ्तार
इस दौरान खेतड़ी के पूर्व विधायक पूरणमल सैनी, एसएनकेपी के छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद सैनी, बसपा नेता राजेश भाई डॉ. सुंदर मल सैनी, पूर्व सरपंच नरसिंह पुरी, गोपाल सैनी, भाजपा नेता प्रमोद बाजार सहित सैकड़ों लोग मौजूद हैं.