राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरयूबी निर्माण की मांग को लेकर 10वें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन... - राजस्थान

रेलवे फाटक-76 पर बीते पांच माह से भूमि अधिग्रहण नहीं होने से आरयूबी (अंडरपास) निर्माण बंद पड़ा है. आरयूबी के लिए रेलवे, रूडसिको, इरकॉन, राज्य सरकार व नगर पालिका के बीच एमओयू हुआ था. वह मार्च 2019 में पूरा हो गया. अब परेशान लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है.

10वें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन...

By

Published : Jun 27, 2019, 8:32 PM IST

नीमकाथाना (सीकर).रेवाड़ी-फुलेरा ब्रोडगेज ट्रैक पर नीमकाथाना में एलसी नं.76 पर आरयूबी (अंडरपास) निर्माण बंद के विरोध में आंदोलन उग्र होने लगा है. तीन सूत्रीय मांगों पर बीते 10 दिन से क्रमिक अनशन व धरना जारी रहा. लोगों की मांग है कि जल्द डबल बॉक्स वाला आरयूबी निर्माण शुरू हो, आरओबी के दोनों साइड में सर्किल बनाया जाए.

10वें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन

इसके लिए सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, विधायक सुरेश मोदी, पालिकाध्यक्ष त्रिलोक दीवान को भी मांग-पत्र सौंपा है. सांसद ने रेल मंत्री से मिलकर डबल बॉक्स आरयूबी की मंजूरी दिलाने का भरोसा दिलाया. दरअसल, इरकॉन ने रेलवे ट्रैक के नीचे बाक्स डाल दिए थे. जमीन के लिए रूडसिको ने पालिका को दर्जनों पत्र लिखे. लेकिन समय पर जमीन नहीं मिलने से काम पूरा नहीं हो पाया.

दूसरी ओर एमओयू की अवधी पूरी होने पर कंपनी ने अंतिम पत्र देकर काम छोड़ दिया. रूडसिको ने भी नगर पालिका को पत्र के जरिए कंपनी के काम छोड़ने व शेष काम पालिका के स्तर पर कराने की जानकारी दी थी. रेलवे ने भी ट्रैक पर दोनों साइड में दीवार खड़ी कर दी, इससे रास्ता बंद हो गया.

एसडीएम अंजू शर्मा ने पालिका से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है. पालिकाध्यक्ष त्रिलोक दीवान ने लोगों की समस्या सुनी. बाद में एईएन सुनिल यादव, जेईएन मनीष सिंह, पीडब्ल्यूडी एईएन आरके मीणा एवं संघर्ष समिति सदस्यों ने सर्किल निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया.

रेलवे फाटक-76 पर आरयूबी निर्माण रूकने व रास्ता बंद होने से शहरी क्षेत्र के अलावा 70 गांव-ढ़ाणियों के करीब 15 हजार लोग हर रोज प्रभावित होते हैं. संघर्ष समिति 10 दिनों से आंदोलन चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details