खंडेला (सीकर).जिले में रींगस कस्बे के खाटूश्यामजी सड़क मार्ग पर होटल माखन मटकी के समीप शराब की अवैध ब्रांच का लोगों ने विरोध जताया. इसकी सूचना मिलने पर रींगस पुलिस मौके पर पहुंची. इससे पहले ही शराब की दुकान का सेल्समैन मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस द्वारा दुकान में रखी हुई अवैध शराब के तीन कार्टून जब्त कर लिए गए है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अवैध शराब की ब्रांच के समीप ही दो दुग्ध डेयरी, खेल एकेडमी और विद्यालय आदि बने हुए हैं. जिनमें आते-जाते समय लड़कियों और महिलाओं पर शराबियों द्वारा फब्तियां कसी जाती है और अपशब्द भाषा का प्रयोग किया जाता है. पुलिस द्वारा करीब 15 दिन पूर्व इसी दुकान का लोगों द्वारा विरोध करने पर सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन कठोर कार्रवाई नहीं होने के चलते शराब कारोबारी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं.