राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: रींगस में शराब की अवैध ब्रांच का विरोध, सेल्समैन फरार, तीन पेटी शराब जब्त - रींगस थाना पुलिस

सीकर के रींगस इलाके में सोमवार को शराब की अवैध ब्रांच का लोगों ने विरोध जताया. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर रींगस पुलिस पहुंची. जिसके बाद सेल्समैन मौके से फरार हो गया. वहीं, पुलिस द्वारा दुकान में रखी अवैध शराब की तीन पेटियों को जब्त कर लिया गया है.

सीकर समाचार, sikar news
रींगस में शराब की अवैध ब्रांच का विरोध

By

Published : Jul 20, 2020, 9:42 PM IST

खंडेला (सीकर).जिले में रींगस कस्बे के खाटूश्यामजी सड़क मार्ग पर होटल माखन मटकी के समीप शराब की अवैध ब्रांच का लोगों ने विरोध जताया. इसकी सूचना मिलने पर रींगस पुलिस मौके पर पहुंची. इससे पहले ही शराब की दुकान का सेल्समैन मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस द्वारा दुकान में रखी हुई अवैध शराब के तीन कार्टून जब्त कर लिए गए है.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अवैध शराब की ब्रांच के समीप ही दो दुग्ध डेयरी, खेल एकेडमी और विद्यालय आदि बने हुए हैं. जिनमें आते-जाते समय लड़कियों और महिलाओं पर शराबियों द्वारा फब्तियां कसी जाती है और अपशब्द भाषा का प्रयोग किया जाता है. पुलिस द्वारा करीब 15 दिन पूर्व इसी दुकान का लोगों द्वारा विरोध करने पर सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन कठोर कार्रवाई नहीं होने के चलते शराब कारोबारी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं.

पढ़ें-अजमेर: भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए गए भूतपूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि रींगस कस्बे में शराब की 4 दुकानें ही स्वीकृत है. लेकिन आबकारी एवं पुलिस प्रशासन की शराब कारोबारियों से मिलीभगत के चलते 12 से भी अधिक दुकानें संचालित है. इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी यादराम से दूरभाष के माध्यम से संपर्क साधना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

लोगों ने बताया कि यह अवैध ब्रांच आरएसडब्ल्यूएम मिल के सामने संचालित अधिकृत दुकान के नीचे खोली गई है. इसके अतिरिक्त भी इस दुकान के नीचे करीब 6 से अधिक अवैध ब्रांच संचालित हो रही है. इस दौरान काफी संख्या में प्रदर्शन करने वाले महिला-पुरुष मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details