राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमकाथाना में जनसुनवाई में सुनीं लोगों की समस्याएं

सीकर के नीमकाथाना में पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई व समाधान शिविर का आयोजन किया गया. जिले के नीमकाथाना में राज्य सरकार की ओर से जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए उपखंड स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान शिविर का आयोजन किया गया.

जनसुनवाई कार्यक्रम, Neemkathana sikar news
सीकर नीमकाथाना में जनसुनवाई

By

Published : Mar 31, 2021, 10:42 PM IST

नीमकाथाना (सीकर).सीकर के नीमकाथाना में पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई व समाधान शिविर का आयोजन किया गया. जिले के नीमकाथाना में राज्य सरकार की ओर से जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए उपखंड स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता ने अपनी समस्याएं रखी. शिविर में विधायक सुरेश मोदी,उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल, तहसीलदार सतवीर यादव, बीडीओ राजूराम सैनी, पाटन बीडीओ रेखा रानी व्यास सहित विभागों के कार्मिक एव अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें:अलवर: मंत्री टीकाराम जूली ने जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए निर्देश

मीटिंग में बिजली पानी सड़क निर्माण सहित अवैध खनन एव ओवरलोड डंफर पर रोक लगाने सहित अनेक मुद्दों पर लोगों ने समस्या रखी. जिसपर जल्द समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया गया. साथ ही कई समस्याओं का तुरंत समाधान भी किया गया. बैठक में जलधाय विभाग एव पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग के XEN एवं आरटीओ सहित सहित करीब सात विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचने पर विधायक सुरेश मोदी ने नाराजगी जताई. इसके साथ ही विधायक सुरेश मोदी ने लोगों की समस्याओं का समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए.

उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा और तीन दिन में उपखंड कार्यालय में जवाब मांगा. इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जनसुनवाई एवं समाधान शिविर प्रदेश भर में लगाए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्य की सराहना की. कहा कि ऐसे शिविर निरंतर लगते रहेंगे जिससे आम जनता की समस्या का समाधान हो सके, वहीं विधायक सुरेश मोदी ने लोगों से अपील की है कि जनहित की समस्याएं शिविर में रखें जिससे उनकी समाधान हो सके. इस दौरान पाटन के पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा समाजसेवी कैलाश मीणा पूरणमल यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

पढ़ें:जनसुवाई के मापदंड: जनसुनवाई के दिन तय करने के साथ जवाबदेही तय करना जरूरी है: पूर्व IAS भगीरथ शर्मा

देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस व डीएसटी टीम ने अवैध देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी चोरी के मामले में नीमकाथाना में फरारी काटने के लिए आए थे.

देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृत्ताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में 30 मार्च को थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में पुलिस टीम एवम डीएसटी की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम देते हुए खेतडी मोड़ पर आरोपी मेहताब उर्फ माया भाई पुत्र पप्पुराम गर्जुर निवासी सुन्दरपुरा थाना कोटपूतली एवं अपराधी अनिल कुमार पुत्र दाताराम गुर्जर निवासी गोपालपुरा थाना कोटपूतली को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ है. वहीं मोटरसाइकिल को जब्त की गई है. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details