नीमकाथाना (सीकर).सीकर के नीमकाथाना में पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई व समाधान शिविर का आयोजन किया गया. जिले के नीमकाथाना में राज्य सरकार की ओर से जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए उपखंड स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता ने अपनी समस्याएं रखी. शिविर में विधायक सुरेश मोदी,उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल, तहसीलदार सतवीर यादव, बीडीओ राजूराम सैनी, पाटन बीडीओ रेखा रानी व्यास सहित विभागों के कार्मिक एव अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें:अलवर: मंत्री टीकाराम जूली ने जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए निर्देश
मीटिंग में बिजली पानी सड़क निर्माण सहित अवैध खनन एव ओवरलोड डंफर पर रोक लगाने सहित अनेक मुद्दों पर लोगों ने समस्या रखी. जिसपर जल्द समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया गया. साथ ही कई समस्याओं का तुरंत समाधान भी किया गया. बैठक में जलधाय विभाग एव पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग के XEN एवं आरटीओ सहित सहित करीब सात विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचने पर विधायक सुरेश मोदी ने नाराजगी जताई. इसके साथ ही विधायक सुरेश मोदी ने लोगों की समस्याओं का समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए.
उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा और तीन दिन में उपखंड कार्यालय में जवाब मांगा. इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जनसुनवाई एवं समाधान शिविर प्रदेश भर में लगाए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्य की सराहना की. कहा कि ऐसे शिविर निरंतर लगते रहेंगे जिससे आम जनता की समस्या का समाधान हो सके, वहीं विधायक सुरेश मोदी ने लोगों से अपील की है कि जनहित की समस्याएं शिविर में रखें जिससे उनकी समाधान हो सके. इस दौरान पाटन के पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा समाजसेवी कैलाश मीणा पूरणमल यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे.