सीकर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कोरोना वायरस को लेकर सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जाए. बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से भी बातचीत की.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि प्रदेश का कोई भी निजी स्कूल इस वक्त फीस की वसूली नहीं करेगा. साथ ही फीस की वसूली कब से करनी है इसको लेकर सरकार आदेश जारी करेगी. उन्होंने कहा कि स्कूलों को अध्यापकों का वेतन पूरा देना होगा और समय पर देना होगा, लेकिन फीस को लेकर जब तक सरकार नहीं कहे तब तक वसूली नहीं होगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश की सरकार गंभीर है और आम जनता को राहत पहुंचाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति तक अनाज और राहत सामग्री पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है.