राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जब तक सरकार का आदेश नहीं आए, निजी स्कूल नहीं लेंगे फीस: शिक्षा मंत्री - rajasthan lockdown

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्रदेश में शिक्षा विभाग में आदेश दिया है कि इस वक्त प्रदेश का कोई भी निजी स्कूल अभिभावकों या बच्चों से फीस नहीं लेगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि फीस तभी वसूली जाएगी जब सरकार इसके लिए आदेश देगी.

sikar news, rajasthan news, corona virus, education minister
प्रदेश में निजी स्कूल नहीं लेंगे फीस

By

Published : Apr 6, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 8:16 PM IST

सीकर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कोरोना वायरस को लेकर सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जाए. बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से भी बातचीत की.

प्रदेश में निजी स्कूल नहीं लेंगे फीस

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि प्रदेश का कोई भी निजी स्कूल इस वक्त फीस की वसूली नहीं करेगा. साथ ही फीस की वसूली कब से करनी है इसको लेकर सरकार आदेश जारी करेगी. उन्होंने कहा कि स्कूलों को अध्यापकों का वेतन पूरा देना होगा और समय पर देना होगा, लेकिन फीस को लेकर जब तक सरकार नहीं कहे तब तक वसूली नहीं होगी.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश की सरकार गंभीर है और आम जनता को राहत पहुंचाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति तक अनाज और राहत सामग्री पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है.

यह भी पढ़ें-कोरोना LIVE : 12 घंटे में आए 490 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार

परीक्षाओं को लेकर अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, वह निरस्त नहीं होंगी, लेकिन आने वाली परीक्षाओं को लेकर अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लॉकडाउन खत्म होने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. इसके अलावा जिन कक्षाओं में बोर्ड की परीक्षा लागू नहीं है उनके लिए भी बाद में ही आदेश जारी होंगे.

Last Updated : Apr 6, 2020, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details