दांतारामगढ़ (सीकर).नगरपालिका के कार्यालय खाटूश्यामजी पर गोपीनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राधेश्याम व्यास ने उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां को मुख्यमंत्री राहत कोष में डालने के लिए एक लाख रूपये का चैक प्रदान किया है. इस मौके पर तहसीलदार गंभीर सिंह, नगरपालिका ईओ कमलेश कुमार मीणा भी उपस्थित रहें. ट्रस्ट के अध्यक्ष राधेश्याम व्यास ने चैक के अलावा पचास हजार रूपये की खाद्य सामग्री और 100 मास्क नगरपालिका ईओ को प्रदान किये है.
वहीं एसडीएम रणवां ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद उपखंड कार्यालय दांतारामगढ़ पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है. साथ ही पुलिस थाना नगरपालिका खाटूश्यामजी में कन्ट्रोल रूम बनाए गए है. दानदाता यहा सम्पर्क कर सकते है. साथ ही उन्होनें लोगों से अपील की है, कि इससे डरे नहीं घबराये नहीं. सरकार ने जो लोक डाउन कर रखा हैं उसका पूर्ण रूप से पालन करे यह हमारेॆ जीवन के लिए अति आवश्यक है. इसके बाद एसडीएन रणवां अस्पताल में पहुंच कर चिकित्सा प्रभारी गोगराज निठारवाल से अस्पताल क्षेत्र के होम आईसोलेशन मरीजों की जानकारी प्राप्त की और हर समय इन पर नजर बनाये रखने को कहा.