राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: सीकर में पहले चरण की तैयारियां जोरों पर

सीकर जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण की तैयारियां जोरों पर है.अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने रविवार को सीकर के एस के कॉलेज का दौरा किया और वहां पर चुनाव संबंधी व्यवस्थाएं देखीं. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.

Panchayat elections in Sikar,सीकर में पंचायत चुनाव,सीकर के एस.के.कॉलेज,अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश,sikar news
पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों प

By

Published : Jan 12, 2020, 3:25 PM IST

सीकर. पहले चरण में जिले की पंचायत चुनाव के पहले चरण की तैयारियां लगागातार चल रही हैं. 6 पंचायत समितियों में चुनाव हो रहे हैं. इनमें से लक्ष्मणगढ़ पाटन, नीमकाथाना,पलसाना अजीतगढ़ और नेछवा शामिल हैं.

पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों प

बता दें कि इन सभी पंचायत समितियों में नामांकन का काम पूरा हो चुका है. एडीएम ने बताया, कि सभी पंचायत समितियों में सरपंच के चुनाव ईवीएम से होने हैं. इसलिए ईवीएम का रेंडमाइजेशन भी कर लिया गया है. उन्होंने कहा, कि अगले 2 दिन में ईवीएम को ग्राम पंचायत के लिए तैयार कर दिया जाएगा.

पढ़ें:'भारत तेरे टुकड़े होंगे', कहने वालों के साथ खड़ा होने वाला भी उतना ही दोषी : चौधरी

वहीं अलग-अलग पारियों में मतदान दल रवाना होंगे. एडीएम ने बताया, कि सीकर में दो जगह से मतदान दलों की रवानगी की जाएगी. इनमें एसके कॉलेज और आईटीआई शामिल हैं. वहीं एडीएम ने बताया, कि नेछवा, लक्ष्मणगढ़ और अजीतगढ़ के मतदान दल एसके कॉलेज से रवाना होंगे. इसके अलावा पलसाना, नीमकाथाना और पाटन के मतदान दल आईटीआई मैदान से रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details