सीकर. जिले में पंचायती राज चुनाव समाप्त होने के बाद अब शेष सात नगरीय निकाय के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. जिसके लिए इन निकायों में वार्डों की आरक्षण की लाटरी मंगलवार को जिला परिषद सभागार में निकाली गई. वहीं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की ओर से इन वार्डों की लॉटरी निकाली गई.
बता दें कि सीकर में सात नगर पालिका ऐसी हैं जिनमें अभी तक चुनाव नहीं हुए हैं. जबकि इनका कार्यकाल अगस्त में ही पूरा हो गया था लेकिन कोरोना की वजह से चुनाव नहीं हो पाए थे. वहीं अब निकायों में चुनाव की कवायद शुरू हो चुकी है और निर्वाचन आयोग कभी भी इस मामले में कार्यक्रम घोषित कर सकता है.
सीकर जिले में रामगढ़ शेखावाटी, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, लोसल, रींगस, खंडेला और श्रीमाधोपुर ऐसी नगरपालिका है, जहां पर चुनाव नहीं हो पाए हैं. इन सातों नगर पालिकाओं के पिछले बोर्ड का कार्यकाल अगस्त में ही समाप्त हो गया था. फिलहाल यहां पर प्रशासक काम कर रहे हैं, जिसके बाद नगर पालिका में जल्द ही चुनाव होंगे.