राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में निकाय चुनाव की तैयारी शुरू, वार्डों में आरक्षण की निकली लॉटरी

सीकर में सरपंच चुनाव संपन्न होने के बाद शेष सात नगरीय निकायों के चुनाव की कवायद शुरू हो गई है. इन निकायों में वार्डों की आरक्षण की लाटरी मंगलवार को सीकर के जिला परिषद सभागार में निकाली गई. यह लॉटरी जिला कलेक्टर की ओर से निकाली गई.

सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज, sikar news, rajasthan news
जिले में निकाय चुनाव की तैयारी शुरु

By

Published : Oct 13, 2020, 3:08 PM IST

सीकर. जिले में पंचायती राज चुनाव समाप्त होने के बाद अब शेष सात नगरीय निकाय के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. जिसके लिए इन निकायों में वार्डों की आरक्षण की लाटरी मंगलवार को जिला परिषद सभागार में निकाली गई. वहीं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की ओर से इन वार्डों की लॉटरी निकाली गई.

जिले में निकाय चुनाव की तैयारी शुरु

बता दें कि सीकर में सात नगर पालिका ऐसी हैं जिनमें अभी तक चुनाव नहीं हुए हैं. जबकि इनका कार्यकाल अगस्त में ही पूरा हो गया था लेकिन कोरोना की वजह से चुनाव नहीं हो पाए थे. वहीं अब निकायों में चुनाव की कवायद शुरू हो चुकी है और निर्वाचन आयोग कभी भी इस मामले में कार्यक्रम घोषित कर सकता है.

सीकर जिले में रामगढ़ शेखावाटी, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, लोसल, रींगस, खंडेला और श्रीमाधोपुर ऐसी नगरपालिका है, जहां पर चुनाव नहीं हो पाए हैं. इन सातों नगर पालिकाओं के पिछले बोर्ड का कार्यकाल अगस्त में ही समाप्त हो गया था. फिलहाल यहां पर प्रशासक काम कर रहे हैं, जिसके बाद नगर पालिका में जल्द ही चुनाव होंगे.

पढ़ें:पॉक्सो में दर्ज मुकदमे गंभीर, ऐसे में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा: संगीता बेनीवाल

पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में प्रस्तावित

पंचायत चुनाव के तहत ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव हो चुके हैं लेकिन पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव अभी तक बाकी है. माना जा रहा है कि अगले एक महीने में इन चुनावों की भी घोषणा हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details