राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सदस्यता अभियान के लिए भाजपा ने तैयारियां तेज की, सीकर में दोगुने नए सदस्यों का रखा लक्ष्य - भाजपा का सदस्यता अभियान

भाजपा पार्टी का सदस्यता अभियान 6 जुलाई से प्रारंभ होने वाला है. इसको लेकर सीकर भाजपा जिला मुख्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अभियान में इस बार दोगुने सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

By

Published : Jun 30, 2019, 5:01 PM IST

सीकर. भाजपा ने पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं. भाजपा ने इस बार पिछली बार से भी 2 गुना सदस्य बनाने का दावा किया है. इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई है. पार्टी नेताओं का दावा है कि इस बार सदस्यता अभियान में काफी संख्या में सदस्य बनाए जाएंगे.

भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

सीकर शहर भाजपा की बैठक का आयोजन इसी संदर्भ में किया गया. बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा हुई और यह तय किया गया है कि पिछली बार कितने सदस्य बनाए थे. इस बार उससे दोगुने सदस्य बनाने हैं. कार्यकर्ताओं को नसीहत दी गई है कि पिछली बार पार्टी में सबसे ज्यादा सदस्य बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था तो इस बार पार्टी को खुद का रिकॉर्ड ही तोड़ना है. पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी ने बताया कि सदस्यता अभियान के अलावा की कई अन्य मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई.

सैनी को श्रद्धांजलि दी और फिर सुनी मन की बात

बैठक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी को उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी गई. प्रदेश अध्यक्ष को श्रद्धांजलि देने के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी. सीकर में भाजपा ने पिछली बार से दोगुने सदस्य बनाने का दावा इस बार किया है. पार्टी नेताओं का दावा है कि इस बार सदस्यता अभियान में ज्यादा सदस्य बनाए जाएंगे और भाजपा पिछली बार का अपना रिकॉर्ड तोड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details