धोद (सीकर). धोद थाना इलाके के भैरुंपुरा जागीर में एक पत्नी द्वारा पति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पत्नी 9 महीने की गर्भवती है. जिसने बीती रात करीब तीन बजे वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पति के शव को जमीन में गाड़कर मंगलवार को वह खुद ही लोसल थाने पहुंची और सारी घटना बयां कर दी.
जानकारी के मुताबिक मृतक महावीर बलाई है. जिसकी पत्नी सरोज ने उसे बीती रात अपनी बहन के साथ अवैध संबंध बनाते देख लिया. इस पर गुस्साई पत्नी ने खफा होकर पति पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पति के शव को जमीन से निकाला. इसके बाद उसे लोसल सीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. रात करीब 8 बजे शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी पत्नी से पूछताछ कर रही है.
गर्भवती है हत्या की आरोपी