राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः अंसारी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने पर दिया जोर - शिक्षा का स्तर

सीकर जिले के फतेहपुर उपखंड में अंसारी समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बोर्ड में प्रथम श्रेणी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 85 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. सम्मान समारोह में समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने पर जोर दिया गया.

Emphasis placed on increasing the standard of education, sikar news, सीकर न्यूज
शिक्षा का स्तर बढ़ाने पर दिया जोर

By

Published : Dec 26, 2019, 6:27 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर उपखंड में अंसारी वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में तेलियान मौहल्ले में स्थित हाजरा गेस्ट हाउस में अंसारी समाज के पहला प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रफीक अंसारी, डॉ. ए फातिमा, सत्तार अंसारी, हसन अंसारी, कोतवाल उदय सिंह यादव, खुदाबक्स तगाला, पीर अमजद हुसैन बतौर अतिथि मौजूद रहे. समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने की बेहद आवश्यकता है.

अंसारी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

समाज वहीं तरक्की करता है जिसमें शिक्षित लोग ज्यादा हो. समाज में इस तरह के आयोजन हो तो प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है और उनका हौसला अफजाई होता है. जिन प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है उनको देखकर अन्य प्रतिभाओं में भी प्रतियोगिता की भावना पनपती है, जिससे समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलेगी.

पढ़ेंःवक्फ बोर्ड अध्यक्ष की नसीहत : भू माफिया जमीन से अपना कब्जा वापस लें, नहीं तो हमें जबरदस्ती से लेने आता है

समारोह में मुश्तफा अंसारी और आरिफ ने बताया कि समारोह में 85 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में समाज के सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले शाकिब अंसारी को 51 सौ रूपये, हुस्ना अंसारी को 31 सौ रूपये और साहीन बानों को 21 सौ रूपये देकर सम्मानित किया गया. समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details