श्रीमाधोपुर (सीकर).जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टर्स के साथ खड़ा है, वहीं इस लड़ाई में पीपीई किट की भी बड़ी कमी महसूस की जा रही है. कोरोना से लड़ रहे चिकित्सकों की ये पीड़ा श्रीमाधोपुर उपखंड के फुटाला के चोलाई में रहने वाले जेके लोन अस्पताल के सहायक प्रोफेसर डॉ. योगेश यादव ने समझी और इस कमी को दूर करने के लिए उनके मार्गदर्शन में एसएमएस पीपीई किट बनाए गए. अब ग्रामीण शिक्षा और स्वास्थ्य उत्थान संस्थान जयपुर के सहयोग से इस एसएमएस पीपीई किट को श्रीमाधोपुर और अजीतगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और पुलिस थानों को भेंट किया गया है.
डॉ. योगेश यादव ने बताया कि पीपीई किट आईसीयू और संवेदनशील मरीजों की देखभाल करने में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही कोविड-19 वार्ड और आईसीयू में लगे डॉक्टर्स को भी पहनना जरूरी है. वहीं, कार्यक्रम संयोजक दिलीप शर्मा ने बताया कि पुलिस थाने में पीपीई किट उपलब्ध कराया गया है.