राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः खंडेला में सोमवार को होगा मतदान, बनाए गए 285 बूथ - राजस्थान की राजनीतिक खबरें

सीकर के खंडेला में पंचायत समिति के 39 वार्डों और जिला परिषद के 7 वार्डों के लिए मतदान सोमवार को होगे. जिला परिषद सदस्यों के लिए वार्ड नंबर 15,16,17,19,29,30,31 शामिल हैं. जिसके लिए कुल 285 बूथ बनाए गए हैं. जहां 570 ईवीएम मशीनों के माध्यम से मतदान होंगे.

राजस्थान की राजनीतिक खबरें, Political news of Rajasthan
खंडेला में सोमवार को होगा मतदान

By

Published : Nov 21, 2020, 9:11 PM IST

खंडेला (सीकर).पंचायत समिति सदस्यों के 39 वार्डों और जिला परिषद सदस्यों के सात वार्डों के लिए मतदान सोमवार को होगे. जिला परिषद सदस्यों के लिए वार्ड नंबर 15,16,17,19,29,30,31 शामिल हैं. जिसके लिए कुल 285 बूथ बनाए गए हैं. जहां 570 मशीनों के माध्यम से मतदान होगे. 115 मशीनें रिजर्व में रखी गई है. 39 वार्डों में 127 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमे से 67 महिला प्रत्याशी और 60 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं.

शनिवार दोपहर बाद अंतिम प्रशिक्षण देकर केंद्रों पर रवाना किया जाएगा. कुल 1425 मतदान कर्मी इसमें शामिल रहेंगे. शनिवार को उपखंड कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार की ओर से सेक्टर ऑफिसरों को दिशा निर्देश देने के बाद बूथों की व्यवस्थाओं को देखने के लिए रवाना किया गया था.

पढ़ेंःजयपुर : सराफा बाजार में सोने की कीमत में 100 रुपए और चांदी की कीमत में 450 रुपए तेजी

रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि रविवार को दोपहर बाद मतदान कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण देकर केंद्रों पर रवान किया जाएगा. 285 बूथों के लिए 570 मतदान करने के लिए मशीनें रहेंगी और 115 मशीनें रिजर्व में रहेंगी. 3 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. 24 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. 14 वीडियोग्राफर शामिल हैं. कुल 1425 मतदान कर्मी शामिल हैं. कुल मतदाता 2,12,651 हैं. जिसमे महिला मतदाता 1,00,730 और पुरुष मतदाता 1,11921 शामिल हैं.

पढ़ेंःमास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई कर रही पुलिस पर भड़के विधायक कागजी, कहा- कर लूंगा CM से बात..Video Viral

वहीं, कोरोना मरीजों को चिकित्सक की निगरानी में अंत में पीपीइ किट में वोट दिलाए जाएंगे. 26 बूथों को संवेदनशील और अति संवेदनशील कि श्रेणी में रखा गया है, जिनमें ग्राम पंचायतें ढाणी गुमान सिंह, चौकड़ी, जुगलपुरा,कांवट, पिपलोदा का बास, सुजाना, दुल्हेपुरा, दायरा, मेहरो ढाणी, गुरारा, जयरामपुरा, ढाल्यावास, दूधवालों का बास, जाजोद, बावड़ी ,भादवाड़ी, लोहरवाड़ा, गढ़भेापजी, लापुआ,तपिपल्या, कोटड़ी धायलान, दादिया रामपुरा, आभावास, सरगोठ, मालाकाली, पटवारी का बास संवेदनशील, अतिसंवेदनशील की श्रेणी में शामिल हैं. पिछली बार पंचायत समिति सदस्यों को लेकर 27 वार्डों में 60.73 प्रतिशत मतदान हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details