सीकर. पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत सीकर जिले की पिपराली पंचायत समिति में सोमवार को पंच और सरपंच के लिए वोट डाले जाएंगे. इस पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा. मतदान के लिए रविवार को मतदान दल एस के स्कूल मैदान से रवाना हुए.
मतदान दलों को रवानगी से पहले अंतिम प्रशिक्षण दिया गया और उसके बाद उनको रवाना किया गया. उनके साथ-साथ रिटर्निंग अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी रवाना हुए. उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि सोमवार को मतदान के तुरंत बाद ही पंच और सरपंच के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. मंगलवार को उप सरपंच का चुनाव होगा.