दांतारामगढ़ (सीकर).जिले की पलसाना पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों के लिए शुक्रवार को मतदान होने हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान के लिए कुल 133 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे. वहीं 29 पंचायतों में 174 सरपंच प्रत्याशी और 516 वार्ड पंच चुनावी मैदान में हैं.
बुधवार को चुनाव प्रचार का शोरगुल बन्द होने के बाद सरपंच प्रत्याशी घर घर सम्पर्क कर अपने पक्ष में जोड़-तोड़ करने में लगे हुए हैं. पंचायतों के चुनावी मैदान में 174 प्रत्याशियों में से 80 पुरुष और 94 में महिला सरपंच पद के लिए उम्मीदवार हैं. वहीं 29 पंचायतों में 516 वार्डपंच बनने के लिए भाग्य आजमा रहे हैं, वहीं इस बार करीब-करीब पंचायतों में गांव के नेता सरपंच बनने को आतुर नजर आए.