सीकर. जिले के नीमकाथाना में त्रिस्तरीय जन अनुशासन पखवाड़े के दूसरे दिन भी पुलिस ने सख्ती से पालना करवाई. कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने अनावश्यक रूप से घूमने वाले 62 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. 11 वाहनों को सीज किया. 22 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा.
बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई
बुधवार को त्रिस्तरीय अनुशासन पखवाड़े के तहत पुलिस प्रशासन ने बिना कारणों के घूमने पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे. कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि त्रिस्तरीय अनुशासन पखवाड़े के दौरान पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. अनावश्यक रूप से बाजारों में घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.