राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रा से दुष्कर्म के मामले में फर्जी नाम जोड़वाकर रुपये मांगने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल - case of rape of student

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में हल्के के ग्राम रतनपुरा निवासी दलित छात्रा का अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म के मामले में छात्रा पर दबाब बनाकर तीन युवकों के फर्जी नाम जुड़वाने वाले आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जले भेज दिया गया हैं.

Police sent accused to jail in case of rape of student, sikar news, सीकर न्यूज

By

Published : Sep 4, 2019, 11:04 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर)जिले के हल्के ग्राम रतनपुरा निवासी दलित छात्रा का अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म के मामले में छात्रा पर दबाव बनाकर तीन युवकों के फर्जी नाम जुड़वाने वाले आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जले भेज दिया गया हैं.

छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने भेजा आरोपी को जेल

पढ़ेंःसीकर में अंडरपास मामले को लेकर तीसरे दिन भूख हड़ताल

थानाधिकारी राजेन्द्र यादव ने बताया कि छात्रा ने मंगलवार को एक रिर्पोट देकर गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाया था कि आरोपी ने 24 अगस्त को उसको कमरे में पूछताछ के बहाने ले जाकर मारपीट की और बाल नोच लिए. वहीं वारदात में तीन युवकों के नाम जोड़ने का दबाव बनाया. जिसपर लड़की ने बयानों में तीनें युवको के नाम बताये थे. इसी दौरान आरोपी ने तीनों युवकों के परिजनों का छात्रा से बयान बदलवाने के बदले तीन लाख मांगे. छात्रा की रिर्पोट पर पुलिस ने जांच कर पुष्टि होने पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायीक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details