राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने की हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त, आरोपी फरार

सीकर के दांतारामगढ़ में पुलिस ने हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब को छापा मारकर जब्त किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की. लेकिन, इस बीच आरोपी अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार हो गया.

illegal English liquor confiscated, सीकर न्यूज
पुलिस ने की हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त

By

Published : Mar 28, 2020, 12:02 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले की दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब को छापा मारकर जब्त किया है.

पुलिस ने की हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त

कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. देश में कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री मोदी के अपील पर 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है. ऐसे में फरार आरोपी हरियाणा निर्मित शराब लाने में कैसे सफल हो गया.

वहीं थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि बाजिया वास गांव में लाई गई अवैध शराब की कालाबाजारी चल रही है.

पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच छापा मारा तो वहां पर 100 बोतलें हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की मिली. पुलिस के पहुंचते ही आरोपी पुरुषोत्तम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

पढ़ें-कोरोना को रोकने के मिशन में सभी को साथ लेकर चलेंगे: सीएम गहलोत

पुलिस ने उसका पीछा करते पकड़ने की बहुत कोशिश की पर अंधेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी दूर निकल गया. पुलिस ने मौके से शराब की बोतलों को जब्त किया है. साथ ही मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details