खंडेला (सीकर). जिले के रींगस में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले वाहनों को पुलिस की ओर से जांच करने के बाद ही निकाला जा रहा है.
सरगोठ जिला बॉर्डर पर तैनात ट्रैफिक इंचार्ज राम सिंह मीणा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार सभी निजी वाहनों को जांच करके निकाला जा रहा है. नियमों की पालना नहीं करने वालो के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है.
सीकर में पुलिस कर रही वाहनों की जांच साथ ही वाहन चालकों से एक जिले से दूसरे जिले में जाने की उचित वजह जानने और संपूर्ण जानकारी रजिस्टर में लिखने के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है. बेवजह आवागमन करने वाले वाहन चालकों को समझाइस करके वापस भेजा जा रहा है.
पढे़ं-नहीं रहे पश्चिमी राजस्थान की राजनीति के 'सुल्तान', कुछ ऐसा है फकीर परिवार का रसूख
गौरतलब है कि तीन पारियों में सरगोठ जिला बॉर्डर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया जा रहा है. इस दौरान कॉन्स्टेबल गुलझारीलाल, शिवनारायण, होमगार्ड जवान उदय सिंह, बिरजू आदि तैनात थे.