सीकर.कोरोना वायरस महामारी से लोगों को बचाने के लिए देशभर में लॉकडाउन कर जारी है. वहीं इस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन आधिकारी अपना योगदान दे रहे है. जिनका नर नारायण सेवा ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को माल्यार्पण उनका सम्मान किया. साथ ही उनका को धन्यवाद भी ज्ञापित किया.
सीकरः लॉकडाउन में तैनात पुलिस कर्मचारियों का किया सम्मान - Corona news
सीकर में लॉकडाउन में अपनी भूमिका निभा रहे पुलिस कर्मियों का नर नारायण सेवा ट्रस्ट ने उनका सम्मान किया. साथ ही ट्रस्ट के लोगों ने पुलिस कर्मियों का आभार जताया.
पढ़ेंः सीकरः लक्ष्मणगढ़ में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, 1 घायल
बता दें कि ट्रस्ट की ओर से लगातार जरूरतमंदों को भोजन वितरण और पुलिसकर्मियों को सैनिटाइज कर किया जा रहा हैं. वहीं संस्था के इस सेवा कार्य के लिए और पुलिस कर्मचारियों का सम्मान करने के लिए पुलिस के अधिकारियों ने संस्था का धन्यवाद दिया. संस्था के अध्यक्ष डॉ.नितिन कुमार शर्मा, मंत्री निश्चय कुमार,राकेश जांगिड़, रोहित शर्मा, आलोक शर्मा, सोनू व्यास, आशीष शर्मा, रजत शर्मा, कोतवाल कन्हैया लाल, एसआई अनिता चौधरी सहित ट्रैफिक पुलिस और कोतवाली पुलिस कर्मचारी मौजूद थे.