खण्डेला (सीकर). पुलिस ने जिले के रींगस कस्बे में 3 दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए है. आदेशों की अनुपालना में नीमकाथाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव और वृताधिकारी गिरधरलाल शर्मा के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया.
पुलिस तीन शातिर बदमाश सोनू पुत्र बिरजू सांसी, विष्णु पुत्र ताराचंद सांसी और सुल्तान उर्फ लाला पुत्र हंसराज हरिजन को गिरफ्तार किया है.आरोपियों ने कस्बे और आसपास के क्षेत्र में हुई 3 दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी बेरोजगार है और नशे की लत की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते.