सीकर.प्रदेश के मुख्यमंत्री और डीजीपी भले ही थानों में तुरंत सुनवाई के दावे करते हो, लेकिन अभी भी पुलिस पर इसका कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है. खंडेला इलाके के एक बुजुर्ग दंपति 3 दिन तक पुलिस का चक्कर लगाता रहा, बावजूद उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. इस बीच उनके साथ बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.
सीकर में बुजुर्ग दंपति की पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, घर लौटा तो पड़ोसियों ने कर दिया हमला - मारपीट
सीकर जिले के खंडेला के रहने वाले 64 वर्षीय रामगोपाल का अपने परिवार के लोगों के साथ जमीन और मकान का विवाद चल रहा है. 13 जून को वार्ड के लोगों ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की थी. इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए वे लगातार 3 दिन तक खंडेला थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन मुकदमा नहीं किया गया. अब एक बार फिर उन पर हमला किया गया है.
बता दें, जिले के खंडेला के रहने वाले 64 वर्षीय रामगोपाल का अपने परिवार के लोगों के साथ जमीन और मकान का विवाद चल रहा था. 13 जून को वार्ड के लोगों ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की. इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए वे लगातार 3 दिन तक खंडेला थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन मुकदमा नहीं किया गया.
वहीं, सोमवार को उनके साथ गंभीर मारपीट हुई और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया तब पुलिस होश में आई और उनका मुकदमा दर्ज किया. फिलहाल, बुजुर्ग दंपति का इलाज जारी है. बुजुर्ग दंपति और उनके बेटे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके साथ हुई मारपीट को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसकों देखने के बाद पुलिस के होश उड़ गए हैं. जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया.