फतेहपुर (सीकर). सीकर जिले के फतेहपुर कोतवाली थाना पुलिस की ओर से पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार किया (Police arrested wife for husband murder) है. पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि फतेहपुर के वार्ड नं. 52 की मृतक की मां मैना ने 09 जुलाई को मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसके बेटे मकसूद की हत्या उसकी बहू मदीना और बंगाली डॉक्टर ने की है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मदीना को गिरफ्तार किया और बंगाली डॉक्टर की कोई भूमिका सामने नहीं आने से उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है.
पत्नी को पति पर था दूसरी महिला के साथ संबंध होने का शक: आरोपी महिला मदीना को अपने पति के की ओर उसके सामने दूसरी औरत से बात करना और उसके साथ गलत संबंध होने का शक था. जिसके कारण अपने पति की 02 जुलाई की रात को सोते समय मोबाइल की लीड से गला घोटकर हत्या कर दी और घर वालों को शक न हो ऐसे में उसे अपनी चुन्नी से उसे पंखें से लटका दिया. जिससे घर वालों को आत्महत्या साबित कर सके.