दांतारामगढ़ (सीकर). दांतारामगढ़ पुलिस ने थाने में दर्ज दो अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा किया. जिसके आधार पर दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपीयों के पास से चोरी किया गया माल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार जानकारी देते हुए डीएसपी बनवारी धायल ने बताया कि पुलिस थाने में परिवादी किशन लाल रेगर ने मामला दर्ज कराया था कि 4 दिसंबर को उसकी दुकान में चोरी की घटना घटी है. जिसमें चोर ने चोरी करने के साथ ही दुकान में आग भी लगा दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस को सारी घटना कैमरे में साफ दिखाई दी और पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश शुरू की.
पढ़ेंःनाइट कर्फ्यू में राहत देने की मांग को लेकर रेस्टोरेंट और ढाबा संचालक उतरे सड़कों पर
पुलिस ने डीएसपी बनवारी धायल और थानाधिकारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी कुंदन सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र मोहन सिंह राजपूत निवासी दलतपुरा को गिरफ्तार कर चोरी किया हुआ माल बरामद किया. डीएसपी बनवारी धायल ने बताया कि आरोपी और परिवादी के बीच दुकान के ऊपर प्रत्याशी के चुनाव का बैनर लगाने को लेकर विवाद हुआ था. उसी रंजिश के चलते आरोपी ने दुकान में चोरी करने और आगजनी की घटना को अंजाम दिया था.
वहीं, थाने में दूसरा मामला परिवादी रामअवतार कुमावत निवासी सुरेरा ने दर्ज कराया. जिसमें उसने बस स्टैंड से अपने मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधी की निगरानी से पता लगाया कि आरोपी बलदेव सिंह पुत्र लक्ष्मण राम जाट निवासी चितावा नागौर ने उक्त मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया.
पढ़ेंःनाबालिग से दुष्कर्म: मामला वापस नहीं लेने पर गांव से किया बेदखल, जंगल में रहने को मजबूर पीड़िता और परिजन
पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की तो पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने दोस्त से मिल कर आ रहा है. जिस पर पुलिस ने आरोपी को पीछा करते हुए सीकर से गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली पुलिस आरोपी से अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ किया. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.