राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़ा, चोरी की 4 बाइक भी बरामद - पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

सीकर के खंडेला में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से चोरी की हुई चार बाइक भी बरामद की है.

Bike thief arrested, पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार
दो बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 19, 2020, 7:54 PM IST

खंडेला (सीकर). क्षेत्र के रींगस पुलिस थाने में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से चोरी की हुई चार मोटरसाइकिलें बरामद की है.

थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि वाहन चोरों को पकड़ने के लिए हेड कांस्टेबल रंगलाल, कॉन्स्टेबल अजय कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार और हेतराम के द्वारा दो वाहन चोर नीरज और जितेश उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई.

पढ़ेंःकोटा के जीजा साले गिरफ्तार, स्कूल के नाम पर दुकानदारों से की लाखों की ठगी

वाहन चोरों के द्वारा यह मोटरसाइकिले रींगस, चौमू और खंडेला से चुराई गई थी. वाहन चोरों से और भी वारदात खुलने की संभावना है. जिनको सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

गोल्ड लोन कंपनी में सेंधमारी की कोशिश

वहीं सीकर शहर में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद है उसकी बानगी उस वक्त दिखाई दी, जब चोर गोल्ड लोन कंपनी में सेंधमारी करने में भी नहीं चूके. वारदात शहर में बजाज रोड पर स्थित एक गोल्ड लोन कंपनी की है, जहां ताले तोड़कर चोरों ने सेंधमारी करने का प्रयास किया. हालांकि चोर नकदी और सोना चोरी नहीं कर पाए. लेकिन ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details