फतेहपुर (सीकर).रामगढ़ शेखावाटी पुलिस ने दूध बेचने वाले के पास से अफीम बरामद की है. रामगढ़ थानाधिकारी उमाशंकर ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान एक दूध बेचने वाले से 371 ग्राम अफीम बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि रामगढ़ ढांढ़ण मार्ग पर देर रात को एक दूध बेचने वाला पुलिस की गश्त गाड़ी को देखकर वापस मुड़कर भागने लगा.
ऐसे में उन्हें संदिग्ध गतिविधि में लिप्त होने का अंदेशा होने से उसका पीछा करके उससे पूछताछ की गई, तो नेठवा निवासी दिलीप कुमार, जो दूध बेचने का कार्य करता है, उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 371 ग्राम अफीम पाई गई है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते उसे गिरफ्तार कर लिया है.