राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बच्चों के सोने के बाद पत्नी की धारदार हथियार से कर दी हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार - सीकर पत्नी की हत्या

जिले के रामगढ़ शेखावाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरास गांव में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी.

police arrested husband, husband murder wife
पत्नी की हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार...

By

Published : Jan 4, 2021, 3:48 PM IST

फतेहपुर (सीकर).जिले के रामगढ़ शेखावाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरास गांव में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रामगढ़ थानाधिकारी उमाशंकर शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अजयपाल सैनी को महनसर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:फंदे पर लटका मिला इंजीनियरिंग के छात्र का शव, सुसाइड नोट में लिखा... बहुत रुपये उड़ा दिए

आरोपी पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया, लेकिन तंगी के चलते वह दूसरी जगह नहीं भाग सका और उसे पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी से वारदात में काम में लिया गया हथियार भी बरामद किया है.

पढ़ें:डीग में विवाहिता ने जहर खाकर की खुदकुशी, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

बता दें, आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. उसकी पत्नी पिछले छह माह से अपने पीहर में रह रही थी. आरोपी ने कई बार उसे मारने का प्रयास किया. इसके कारण उसके परिवार वालों ने उसे अलग कर दिया. आरोपी अपने बच्चों के साथ अलग रहता था. ऐसे में बच्चों के सो जाने के बाद धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर वार कर दिया और घर से भाग गया. इसके बाद आरोपी के भाई ने भाभी की हत्या करने के आरोप में भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. बेटे के बहू की हत्या कर देने के बाद पूरा परिवार सदमे में है. मृतका की 10 वर्षीय बेटी और सात वर्ष के बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details