राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में नकबजनी के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीकर शहर की उद्योग नगर पुलिस ने नकबजनों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. चार शातिर नकबजनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें दो आरोपी यूपी के रहने वाले हैं.

Theft in Sikar, सीकर न्यूज

By

Published : Sep 5, 2019, 10:52 PM IST

सीकर.शहर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने नकबजनी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. चार शातिर नकबजनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें दो आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने प्रदेश के कई थाना क्षेत्रों में नकबजनी की कई वारदातें करना कबूल किया है.

पढ़ें- भीलवाड़ा में अधेड़ की संदिग्ध हालत में मौत, बेटी ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

जानकारी के मुताबिक सीकर शहर में लगातार हो रही नकबजनी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने विशेष टीम का गठन किया था. उद्योग नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र शर्मा की टीम ने उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के रहने वाले दो शातिर नकबजनों ननकू उर्फ शिवपाल पुत्र वीरेंद्र जाटव और दीपू पुत्र रामेश्वर जाटव को गिरफ्तार किया है.

सीकर में नकबजनी के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों ने सीकर शहर में घरों में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. आरोपियों ने बताया कि वे लोग अपने गांव से बस में रवाना होकर अलग-अलग जगह गैंग बनाकर जाते और चोरी की वारदात कर वापस अपने गांव लौट जाते हैं. आरोपियों ने सीकर शहर के अलावा नीमकाथाना, फतेहपुर, जबलपुर मध्य प्रदेश, चूरू, सादुलपुर, रतनगढ़, नवलगढ़ में भी चोरी की वारदातें करना कबूल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details