दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दातारामगढ़ में पुलिस ने इलाके में सक्रिय 4 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है. जानकारी देते हुए थानाधिकारी मनोहर चनेजा ने बताया कि क्षेत्र में चोरी हुई बाइक के मालिकों द्वारा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर चोरों को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, थाने में आये दिन बाइक चोरी की वारदातें दर्ज होने से पुलिस प्रशासन भी इन चोरों से तंग आ चूंकि थी. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने राजू राम निवासी टोडास नागौर, सुभाष बलाई निवासी उमाड़ा दांतारामगढ़, अजय कुमार बलाई निवासी काबरियावास और विकास कुमार जाट निवासी घाटवा नागौर को गिरफ्तार किया है. इनके द्वारा चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
पढ़ेंःभरतपुर: बैंक से रुपए निकालकर जूते खरीद रहे थे पिता-पुत्र, बाइक से डेढ़ लाख रुपए पार