सीकर. जिले में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में करीब 6 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी दिल्ली में रहकर फरारी काट रहा था. जिसको पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह कार्रवाई महिला थाना पुलिस ने की.
सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार चल रहा आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार - SIKAR
सीकर में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 6 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिराफ्तार कर लिया. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सीकर के महिला थाना अधिकारी राजीव राहड़ ने बताया कि 2013 में सीकर जिले के नैछवा इलाके के रूल्याणी गांव के रहने वाले बनवारी लाल के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में उसका साथी तो पहले ही पकड़ा गया था, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह दिल्ली में रहकर फरारी काट रहा है. इस पर महिला थाना की टीम दिल्ली भेजी गई थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को दिल्ली से दबोच लिया और सीकर ले कर आई. वहीं पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.