सीकर. जिले के नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादी समारोह के दौरान घर से मोबाइल एवं नगदी के चोरी के मामले केटरिंग का काम करने वाले एक युवक गिरफ्तार किया है. युवक ने पुलिस पूछताछ में मोबाइल चोरी करना कबूल किया. कोतवाली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
कोतवाली थाना अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी सुनील कुमार कमूजीवाली ढाणी सिरोही ने कोतवाली थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया कि मेरी भतीजी की शादी 15 मार्च को थी. जिसमें मेरी बहन सुमन देवी शादी समारोह में आई हुई थी. मेरी बहन का सामान कमरे की अलमारी में एक बैग में रखा हुआ था, जिसमें 8 से 10 हजार और एक मोबाइल रखे हुए थे, अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.