राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: तीन माह से फरार दुष्कर्म का आरोपी विमलेश सैनी गिरफ्तार - Accused of rape in Khandela arrested

खंडेला में 3 माह से दुष्कर्म फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़िता का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी थी. आरोपी को अब न्यायलय में पेश किया जाएगा.

Khandela news, सीकर हिंदी न्यूज
खंडेला में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 12, 2021, 10:39 PM IST

खंडेला (सीकर).खंडेला पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को चितौड़गढ़ से गिरफ्तार किया. पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी विमलेश सैनी को गिरफ्तार किया. आरोपी विमलेश सैनी दुष्कर्म करने के बाद वीडियो और फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा था. जिसके बाद महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया था.

गौरतलब है कि दिसम्बर 2020 माह में मामला दर्ज करवाया था कि आरोपी विमलेश सैनी उम्र 21 निवासी लिसाडिया थाना श्रीमाधोपुर सीकर की ओर से दुष्कर्म करने और उस समय का वीडियो और फोटो बना कर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आरोपी विमलेश फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी को ढूंढने का प्रयास कर रही थी. उसके बाद तकनीकी सहायता और मुखबिर कि सूचना पर थाना अधिकारी महेंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मी चित्तौड़गढ़ गए. वहां से आरोपी विमलेश को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें.मृत्यु भोज की शिकायत करना पड़ा भारी, पंचों ने 2 परिवारों का हुक्का-पानी किया बंद...मामला दर्ज

आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. कार्रवाई टीम में थाना अधिकारी महेंद्र कुमार,कास्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल कन्हैयालाल और चन्द्रभान शामिल रहे. आरोपी को अब न्यायलय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details