खंडेला (सीकर).खंडेला पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को चितौड़गढ़ से गिरफ्तार किया. पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी विमलेश सैनी को गिरफ्तार किया. आरोपी विमलेश सैनी दुष्कर्म करने के बाद वीडियो और फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा था. जिसके बाद महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया था.
गौरतलब है कि दिसम्बर 2020 माह में मामला दर्ज करवाया था कि आरोपी विमलेश सैनी उम्र 21 निवासी लिसाडिया थाना श्रीमाधोपुर सीकर की ओर से दुष्कर्म करने और उस समय का वीडियो और फोटो बना कर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आरोपी विमलेश फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी को ढूंढने का प्रयास कर रही थी. उसके बाद तकनीकी सहायता और मुखबिर कि सूचना पर थाना अधिकारी महेंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मी चित्तौड़गढ़ गए. वहां से आरोपी विमलेश को गिरफ्तार किया.