राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: अलग-अलग मामले में फरार चल रहे आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े - कोतवाली पुलिस सीकर

जिले के नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस एवं पाटन पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस ने 14 साल से पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, पाटन पुलिस ने 21 साल पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया.

police arrested absconding accused, sikar latest hindi news
सीकर: अलग-अलग मामले में फरार चल रहे आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

By

Published : Jan 14, 2021, 7:39 PM IST

सीकर. जिले के नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस एवं पाटन पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस ने 14 साल से पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, पाटन पुलिस ने 21 साल पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया. कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रखा है. जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव व पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में सत्यवीर सिंह, सुरज्ञान, विनोद कुमार की टीम गठित की गई. गठित टीम ने साल 2006 धारा 457, 380 भादस में फरार स्थाई वारंटी कालूराम उर्फ कालिया पुत्र गजानन्द मीणा नयाबास पुलिस थाना को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:बाड़मेर: सवा साल पुरानी नकबजनी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

फरार स्थायी वारंट काफी समय से फरार चल रहा था. जिसका माननीय न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किया हुआ था. पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र भड़ाना ने बताया कि गठित टीम ने 21 साल वर्ष पुराने मामले में फरार स्थाई वारंटी महेंद्र पुत्र धर्मेन्द्र जाति धानका उम्र 42 साल निवासी डाबला सीकर को गिरफ्तार कर लिया. फरार स्थाई वारंटी काफी समय से फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details