राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : बलोद बड़ी में चुनावी जुलूस में हत्या के मामले में 6 गिरफ्तार, कोर्ट में किया जाएगा पेश - चुनावी जुलूस में हुई हत्या

सीकर के फतेहपुर में चुनाव परिणाम के दिन निकाले गए जुलूस में कहासुनी हो गई थी. जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनका मेडिकल करवा कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

सीकर की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
चुनावी जुलूस में हुई मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 13, 2020, 5:22 PM IST

फतेहपुर (सीकर).जिले के बलोद बड़ी गांव में चुनाव परिणाम के दिन निकले जुलूस में मामूली कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी सीओ सिटी सीकर रामचन्द्र मूण्ड ने बताया कि बलोद बड़ी निवासी महेश कुमार पुत्र चुन्नीलाल ब्राह्मण, मनोज कुमार पुत्र फूलाराम ढाका, सुभाष कुमार शर्मा पुत्र बैजूराम, सुनील कुमार पुत्र रामनारायण जाट, कन्हैयालाल पुत्र गंगाधर ब्राह्मण और धन्नाराम पुत्र गंगूराम जाट को गिरफ्तार किया गया है जिनका मेडिकल करवाकर सीकर कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चुनावी जुलूस में हुई मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

बता दें कि चुनाव परिणाम के बाद विजयी जुलूस निकाला जा रहा था जिसके दौरान दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई थी जो खूनी संघर्ष में बदल गई. जिससे बाप-बेटे की मौत हो गई. परिजनों ने 51 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था जिसके फुटेज पुलिस के पास मौजूद है. उन फुटेज से 200 से अधिक लोगों की पुलिस ने पहचान कर ली गई है. अब वारदात में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है.

पढ़ें-सीकर: दुल्हन लेकर लौट रहे दूल्हे पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, हालत गंभीर

पुलिस ने 22 लोगों को दस्तयाब कर लिया था जिनसे तीन दिन की पूछताछ के बाद 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोहरे हत्याकांड की वारदात के बाद कई लोग घरों से गायब हैं. ऐसे में सक्रिय मोबाइल नम्बरों के आधार पर ही उनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details