फतेहपुर (सीकर).जिले के बलोद बड़ी गांव में चुनाव परिणाम के दिन निकले जुलूस में मामूली कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी सीओ सिटी सीकर रामचन्द्र मूण्ड ने बताया कि बलोद बड़ी निवासी महेश कुमार पुत्र चुन्नीलाल ब्राह्मण, मनोज कुमार पुत्र फूलाराम ढाका, सुभाष कुमार शर्मा पुत्र बैजूराम, सुनील कुमार पुत्र रामनारायण जाट, कन्हैयालाल पुत्र गंगाधर ब्राह्मण और धन्नाराम पुत्र गंगूराम जाट को गिरफ्तार किया गया है जिनका मेडिकल करवाकर सीकर कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि चुनाव परिणाम के बाद विजयी जुलूस निकाला जा रहा था जिसके दौरान दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई थी जो खूनी संघर्ष में बदल गई. जिससे बाप-बेटे की मौत हो गई. परिजनों ने 51 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था जिसके फुटेज पुलिस के पास मौजूद है. उन फुटेज से 200 से अधिक लोगों की पुलिस ने पहचान कर ली गई है. अब वारदात में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है.