फतेहपुर (सीकर).जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लाखों रुपये के सामान सहित एक कैंपर गाड़ी जब्त की गई है. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों के संबंध में भी खुलासा होने की संभावना है.
थानाधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि 1 जनवरी को हेतमसर के रहने वाले मनवर खां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी गाड़ी जेआरजी सिनेमा हॉल के सामने खड़ी थी. गाड़ी में लगे डीजे के 12 बड़े स्पीकर और 5 मशीन सहित अन्य सामान चोरी कर लिए गए. इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंह सिंगला ने मामले को गंभीरता से लिया और डिप्टी एसपी ओम प्रकाश किलानिया के निर्देशन में टीम का गठन किया.
पढ़ें:पुलिस ने बचाई शख्स की जान, सीएम आवास के बाहर कर रहा था खुदकुशी
इसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार को पुलिस की टीम ने सुभाष कुमार (पुत्र- लक्ष्मीनारायण), दिलीप सिंह (पुत्र-ज्ञान सिंह), लालचंद (पुत्र-रिचपाल) को फतेहपुर में आशीर्वाद चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी की वारदात के दौरान प्रयोग की गई कैंपर गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. सभी आरोपी रतनगढ़ थाना इलाके के छाबड़ी मीठी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं, आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया स्पीकर उस दुकानदार से बरामद कर लिया गया है, जिसे इन्होंने बेचा था.
पढ़ें:कोरोना संक्रमण काल में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी करने की अनिवार्यता के निर्देश
साथ ही बताया जा रहा है कि वारदात करने के लिए सभी आरोपी रात को हाईवे के किनारे सर्विस लाइन पर गाड़ी खड़ा करते थे. इसके बाद दुकान और शोरूम का ताला तोड़कर सामान चोरी करते थे. इसके बाद चोरी का सामान कैंपर में भरकर कच्चे रास्तों से फरार हो जाते थे.