सीकर. शहर में गत 8 जुलाई को 15 लाख रुपए की हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उनका एक साथी अभी फरार है. खास बात यह है कि इस वारदात में 90 लाख रुपए लूटे गए थे, लेकिन रिपोर्ट केवल 15 लाख की दी गई थी. माना जा रहा है कि पैसा हवाला का हो सकता है. जिस फाइनेंस कंपनी के पैसे लूटे गए थे, उसका मुनीम ही वारदात का मुख्य सूत्रधार निकला.
एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि वारदात में 90 लाख रुपए लूटे गए थे, लेकिन रिपोर्ट केवल 15 लाख रुपए की दी गई थी. 8 जुलाई को भवानी एंटरप्राइजेज के दो कर्मचारियों रवि शंकर सैनी और गजानंद के साथ लूट की वारदात हुई थी. उन्होंने बताया कि वे कलेक्शन के 15 लाख रुपए लेकर वापस आ रहे थे.
तभी बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने इनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया. पुलिस ने मामले में पड़ताल की तो सामने आया कि इस वारदात में जो कर्मचारी रविशंकर सैनी है और जिसने मुकदमा दर्ज कराया है, वही मुख्य सूत्रधार है. इसके अलावा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले.