खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला पुलिस थाने ने मारपीट कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी के छोटे भाई और उसके छोटे भाई की पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 नवम्बर 2019 को परिवादी प्रमोद कुमार सैनी पुत्र भोलाराम सैनी निवासी ढाणी मालियान तन गुमान सिंह कि ढाणी ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया था.
पढ़ें-दौसा : प्रेम संबंधों से नाराज पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट
मारपीट के बाद इलाज के दौरान भोलाराम की मौत हो गई थी. मामले में रामदेव पुत्र घुड़ाराम व ग्यारसी पत्नी रूडमल फरार चल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को खंडेला मोड़ से गिरफ्तार किया. 2019 में जमीन विवाद के कारण तारबन्दी को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद इलाज के दौरान भोलाराम की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है.
असम व जयपुर में फरारी काटी
मामले के बाद ग्यारसी देवी अपने रिश्तेदारों के रहकर फरारी काट रही थी और आरोपी रामदेव ने श्रीमाधोपुर, जयपुर, असम रहकर फरारी काटी. यहां रहकर मजदूरी करता था.