राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी मनोज वर्मा को गिरफ्तार किया

सीकर जिले की खंडेला पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज वर्मा निवासी भगेगा को उसके गांव से गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी मनोज वर्मा के पास से मोबाइल फोन बरामद किया है.

mobile theft in Sikar, theft in Sikar
पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी मनोज वर्मा को गिरफ्तार किया

By

Published : Mar 13, 2021, 5:48 AM IST

खंडेला (सीकर). जिले की खंडेला पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज वर्मा निवासी भगेगा को उसके गांव से गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी मनोज वर्मा के पास से मोबाइल फोन बरामद किया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को भोजाका कि ढाणी तन कोटड़ी लुहारवास निवासी ने मामला दर्ज करवाया था कि उसका मोबाइल फोन उसके घर के बाहर से चोरी हो गया है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज वर्मा को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किया. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सीकर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव के निर्देशन में थाना अधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.

पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म मामला: पुलिस ने पीड़िता के साथ झालावाड़ जाकर लिया घटना का ब्यौरा

टीम ने तकनीकी सहायता और सूचना संकलन कर काफी प्रयासों के बाद आरोपी मनोज कुमार वर्मा को उसके गांव भगेगा नीमकाथाना से गिरफ्तार कर चोरी किए गए मोबाइल फोन को बरामद किया. कार्रवाई टीम में शिवराज सिंह,राजेश कुमार और फूलसिंह शामिल थे. कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में चोरों ने अनेक स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details