खंडेला (सीकर). जिले की खंडेला पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज वर्मा निवासी भगेगा को उसके गांव से गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी मनोज वर्मा के पास से मोबाइल फोन बरामद किया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को भोजाका कि ढाणी तन कोटड़ी लुहारवास निवासी ने मामला दर्ज करवाया था कि उसका मोबाइल फोन उसके घर के बाहर से चोरी हो गया है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज वर्मा को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किया. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सीकर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव के निर्देशन में थाना अधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.