नीमकाथान (सीकर). थाना क्षेत्र में बुधवार को कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के लिए तहसीलदार सतवीर यादव एवं कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर प्रशासन भी सख्त हो गया है. इस दौरान प्रशासन ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील की.
प्रशासन का फ्लैग मार्च जीप स्टैंड शुरू होकर रामलीला मैदान सुभाष मंडी कपिल मंडी खेतड़ी मोड़ होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाला. इस दौरान तहसीलदार सतवीर यादव ने लोगों से राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जारी की गई गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.