राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: श्रीमाधोपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया PM मोदी का जन्मदिन - श्रीमाधोपुर सीकर मोदी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन के मौके पर युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया. कार्यकर्ताओं ने गोविन्द सैनी की अध्यक्षता में पीएम का जन्मदिन मनाया और उनकी लंबी उम्र की कामना की.

प्रधानमंत्री का जन्मदिन, PM modi birthday

By

Published : Sep 18, 2019, 12:38 AM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). नगर में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने गोविन्द सैनी की अध्यक्षता में केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया. कार्यकर्ताओं ने मोदी के नाम संदेश पत्र भी लिखा. जिसमें उन लोगों ने लिखा कि नरेन्द्र मोदी ने अपने ओजस्वी विचारों और असाधारण नेतृत्व कौशल के चलते, विश्व में भारत की एक अलग पहचान कायम की है. यह पत्र डाक से प्रधानमंत्री को भेजा जाऐगा.

केक काटकर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

पत्र में आगे लिखा कि ग्रामोदय से भारत उदय तक, आयुष्मान भारत से किसान सम्मान निधि तक, धारा 370 से लेकर तीन तलाक तक. आपके हर निर्णय ने भारत और भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की है. समस्या चाहे सीमा पर फैल रहे आतंकवाद की हो या फिर सिस्टम में फैल रहे भ्रष्टाचार की. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने ऐसी समस्याओं पर हमेशा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. जिसके परिणामस्वरूप भारत ने हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़े हैं.

पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट : बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का किसे मिलेगा सियासी फायदा, किसे होगा नुकसान

इस मौके पर सोनू गोठवाल, अनिल कुमार शर्मा, नरेन्द्र बिजारनिया, प्रवीण वर्मा, प्रशांत शर्मा, राहुल दीक्षित, जय प्रजापत, गौरव सौरभ शर्मा और विनायक इंदोरा मौजूद रहे. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओ ने शहर अध्यक्ष शिवपाल सैनी के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल बांटकर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर भाजयुमो शहर अध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी, प्रकाश जैन, मुकेश शर्मा, रामावतार महरड़ा, भरत पेंन्टर, भोला राम पंजाबी, हीरालाल सैनी, अशोक कुमार भीण्डा, श्रवण आचार्य, कृष्ण गोपाल सेठी, जगेन्द्र सैनी समेत पार्टी कार्यकर्ता थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details